भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी, IIT मद्रास, भारतीय सेना रिसर्च सेल (IARC) और साइबरपीस के साथ मिलकर टेरियर साइबर क्वेस्ट 2025 का आयोजन नई दिल्ली में कर रही है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और ड्रोन तकनीक के माध्यम से रक्षा और साइबर सुरक्षा की चुनौतियों का समाधान किया जाता है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी