Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 में प्रयुक्त "कानून के समक्ष समानता" वाक्यांश किससे लिया गया है? Answer:
ब्रिटेन
Notes: "कानून के समक्ष समानता" की अवधारणा ब्रिटिश कॉमन लॉ से ली गई है, जिस पर इंग्लैंड की कानूनी प्रणाली आधारित है। हालांकि, "कानूनों के समान संरक्षण" की अवधारणा अमेरिकी संविधान से संबंधित है।