Q. पेंगंगा भारत की निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदी है? Answer:
गोदावरी
Notes: पेंगंगा नदी वर्धा नदी की सहायक है, जो स्वयं प्राणहिता नदी की सहायक है और आगे चलकर गोदावरी नदी में मिलती है। इस प्रकार पेंगंगा, वर्धा और प्राणहिता, गोदावरी नदी की सहायक नदियाँ हैं, जो अंततः बंगाल की खाड़ी में समाहित होती है।