नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे
इंट्रूज़न डिटेक्शन सिस्टम (IDS) को नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने रेलवे मंत्रालय के तहत लॉन्च किया है। यह सिस्टम चार प्रमुख रेलवे सेक्शनों में सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर चुका है। इसका उद्देश्य खासतौर पर हाथियों सहित वन्यजीवों की सुरक्षा और संचालन दक्षता बनाए रखना है। IDS ट्रैक के समानांतर 10 मीटर दूरी पर लगाई गई है और यह ऑप्टिकल फाइबर तकनीक से हाथियों की गतिविधि पहचानता है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी