Q. पार्वती अग्रवाल निम्नलिखित में से किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी की बेटी थीं? Answer:
लाला लाजपत राय
Notes: पार्वती देवी लाला लाजपत राय की बेटी थीं जो सत्याग्रह समिति में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए जाने जाते हैं। राधा देवी अग्रवाल लाला लाजपत राय की पत्नी थीं। उनके दो बेटे अमृत राय अग्रवाल और प्यारे लाल अग्रवाल और एक बेटी पार्वती अग्रवाल थीं।