Q. नेशनल वॉटरवे-1 किस जल प्रणाली पर स्थित है? Answer:
गंगा-भागीरथी-हुगली नदी
Notes: नेशनल वॉटरवे-1 या NW-1 गंगा, भागीरथी और हुगली नदी प्रणालियों से होकर हल्दिया (सागर) से इलाहाबाद तक जाता है। इसकी लंबाई 1620 किमी है, जो इसे भारत का सबसे लंबा जलमार्ग बनाती है। इसे गंगा-भागीरथी-हुगली नदी प्रणाली के रूप में जाना जाता है। यह पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है।