नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो
हाल ही में केंद्र सरकार ने नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (NAFIS) के तहत फॉरेनर्स आइडेंटिफिकेशन पोर्टल (FIP) की प्रक्रिया संशोधित की है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को जिला स्तर पर उपलब्ध फिंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। NAFIS एक अखिल भारतीय searchable डाटाबेस है, जिसे नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB), नई दिल्ली द्वारा संचालित किया जाता है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ