Q. निम्नलिखित में से रॉयल कमीशन ऑन डीसेंट्रलाइज़ेशन के बारे में कौन से कथन सही हैं? 1. इसे 1907 में ब्रिटिश सरकार ने स्थापित किया था 2. इसका मुख्य उद्देश्य केंद्र और प्रांतीय सरकारों के वित्तीय व प्रशासनिक संबंधों की जांच करना था 3. इस आयोग के एकमात्र भारतीय सदस्य आर.सी. दत्त थे 4. इस आयोग की रिपोर्ट 1909 में प्रकाशित हुई थी नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2, 3 और 4
Notes: 1907 में ब्रिटिश सरकार ने रॉयल कमीशन ऑन डीसेंट्रलाइज़ेशन की स्थापना की थी। इसका मुख्य उद्देश्य केंद्र और प्रांतीय सरकारों के वित्तीय व प्रशासनिक संबंधों की जांच करना था। इस आयोग के एकमात्र भारतीय सदस्य आर.सी. दत्त थे। इस आयोग की रिपोर्ट 1909 में प्रकाशित हुई थी।