Q. निम्नलिखित में से कौन से नाटक राजशेखर द्वारा लिखे गए थे? 1) बलरामायण, 2) महावीरचरित 3) विद्धशालभंजिका 4) कर्पूरमंजरी नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2, 3 और 4
Notes: राजशेखर एक प्रसिद्ध संस्कृत कवि, नाटककार और आलोचक थे। वे गुर्जर प्रतिहारों के दरबारी कवि थे। राजशेखर ने चार नाटक रचे, जिनमें बलरामायण, बालभारत, विद्धशालभंजिका और कर्पूरमंजरी शामिल हैं।