Q. निम्नलिखित में से कौन से नारे नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिए थे? 1. दिल्ली चलो! 2. जय हिंद 3. इंकलाब जिंदाबाद नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें: Answer:
1 और 2
Notes: "दिल्ली चलो", "जय हिंद" और "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रसिद्ध नारे हैं। "इंकलाब जिंदाबाद" मौलाना हसरत मोहानी ने दिया था और भगत सिंह ने भी इसका उपयोग किया था।