Q. निम्नलिखित में से कौन से गवर्नर-जनरल अरबी, फारसी और बांग्ला भाषाओं के जानकार थे? Answer:
वॉरेन हेस्टिंग्स
Notes: वॉरेन हेस्टिंग्स 1772 में फोर्ट विलियम (बंगाल) प्रेसीडेंसी के पहले गवर्नर बने और 1774 में बंगाल के पहले गवर्नर-जनरल बने। वे अंग्रेजी के अलावा अरबी, फारसी और बांग्ला भाषाओं के भी जानकार थे।