Q. निम्नलिखित में से कौन सी गैस ऑक्सीजन से भारी है? Answer:
कार्बन डाइऑक्साइड
Notes: कार्बन डाइऑक्साइड में एक कार्बन और दो ऑक्सीजन परमाणु होते हैं, जिसका आणविक भार 44 ग्राम प्रति मोल होता है। वायु में मौजूद ऑक्सीजन O2 के रूप में होती है, जिसका आणविक भार 32 होता है। इसलिए, कार्बन डाइऑक्साइड की घनत्व अधिक होती है और यह ऑक्सीजन से भारी होती है।