Q. निम्नलिखित में से किस वायसराय ने यंगहसबैंड मिशन को तिब्बत भेजा था? Answer:
लॉर्ड कर्जन
Notes: लॉर्ड कर्जन ने तिब्बत में रूसी प्रभाव को रोकने और सिक्किम-तिब्बत सीमा विवाद सुलझाने के लिए यंगहसबैंड मिशन (एक सैन्य अभियान) भेजा था। यह अभियान दिसंबर 1903 में शुरू हुआ और सितंबर 1904 तक चला।