Q. निम्नलिखित में से किस मुस्लिम शासक को उनकी धर्मनिरपेक्षता में आस्था के कारण उनके मुस्लिम प्रजा द्वारा 'जगद्गुरु' कहा जाता था? Answer:
इब्राहिम आदिल शाह
Notes: आदिलशाही वंश के इब्राहिम आदिल शाह द्वितीय बीजापुर सल्तनत के शासक थे। उनके शासनकाल में वंश का स्वर्ण युग था, जब उन्होंने अपनी सीमाओं को दक्षिण में मैसूर तक बढ़ाया। वे कुशल प्रशासक, कलाकार, कवि और कला के उदार संरक्षक थे।