Q. निम्नलिखित में से किस धातु की विद्युत चालकता सबसे अधिक होती है? Answer:
चांदी
Notes: शुद्ध चांदी वह धातु है जिसकी विद्युत चालकता सबसे अधिक होती है, अगर हम सुपरकंडक्टर को छोड़ दें। हालांकि तांबे का उपयोग केबलों में ज्यादा होता है क्योंकि चांदी महंगी होती है और इसके कंडक्टर चोरी होने की संभावना रहती है।