Q. निम्नलिखित में से किसे कानपुर बोल्शेविक षड्यंत्र केस 1924 में अनुपस्थित रहते हुए दोषी ठहराया गया था?
Answer: M N रॉय
Notes: कानपुर षड्यंत्र केस 1924 नए कम्युनिस्टों के खिलाफ था, जिन्हें ब्रिटिश सरकार नापसंद करती थी। इसमें M N रॉय, मुजफ्फर अहमद, S A डांगे, शौकत उस्मानी, नलिनी गुप्ता, सिंगरवेलु चेट्टियार और गुलाम हुसैन को सरकार ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ साजिश रचने का मुकदमा चलाया था।

This Question is Also Available in:

English

उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर 40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अद्ययन प्रश्नोत्तरी श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है।