श्री हरमंदिर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, का निर्माण पाँचवें सिख गुरु, गुरु अर्जुन देव ने 1585-1605 ईस्वी के बीच करवाया था। निर्माण के बाद उन्होंने हरमंदिर साहिब में सिख धर्मग्रंथ आदि ग्रंथ की स्थापना की। यह मंदिर पवित्र सरोवर के बीच स्थित है, जिसे चौथे सिख गुरु राम दास ने स्थापित किया था।
This Question is Also Available in:
English