Q. निम्नलिखित में से किसने अमेरिका में 'ग़दर पार्टी' की स्थापना की? Answer:
लाला हरदयाल
Notes: 1913 में लाला हरदयाल ने सोहन सिंह भकना को अध्यक्ष बनाकर पैसिफिक कोस्ट हिंदुस्तान एसोसिएशन की स्थापना की, जिसे 'ग़दर पार्टी' कहा गया। इस पार्टी के सदस्य अमेरिका और कनाडा में बसे प्रवासी सिख थे। 'ग़दर' पत्रिका का पहला अंक 1 नवंबर 1913 को सैन फ्रांसिस्को से प्रकाशित हुआ।