Q. द हार्ट ऑफ इंडिया किसने लिखी है? Answer:
मार्क टली
Notes: सर विलियम मार्क टली, पूर्व बीबीसी ब्यूरो प्रमुख, नई दिल्ली में 20 साल तक इस पद पर रहे। उन्होंने बीबीसी में कुल 30 साल तक काम किया और जुलाई 1994 में इस्तीफा दे दिया। कई पुरस्कारों से सम्मानित टली ने नौ किताबें लिखी हैं। वह ओरिएंटल क्लब के सदस्य हैं। उनकी किताब "द हार्ट ऑफ इंडिया" भारत के ग्रामीण विषयों पर आधारित है।