Q. जाखम नदी का उद्गम स्थल राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
Answer: प्रतापगढ़
Notes: जाखम नदी का उद्गम स्थल राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में है| यह नदी प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर में बहती हुई डूंगरपुर के नौरावल भीलुरा गाँव में यह सोम में मिल जाती है| करमाइ, सूकली इसकी सहायक नदियाँ है|