चीन और रूस ने “Joint Sea-2025” नामक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास 3 अगस्त 2025 को जापान सागर में शुरू किया। यह अभ्यास दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने और अमेरिका के नेतृत्व वाले वैश्विक व्यवस्था का मुकाबला करने के लिए किया गया है। इसमें पनडुब्बी बचाव, पनडुब्बी रोधी, वायु रक्षा, मिसाइल रोधी और समुद्री युद्धाभ्यास शामिल हैं।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ