Q. चिनाब नदी, जिसे चंद्रभागा के नाम से भी जाना जाता है, चंद्र और भागा नदियों के संगम से निम्नलिखित में से किस स्थान के पास बनती है? Answer:
लाहौल और स्पीति
Notes: चिनाब नदी, जिसे चंद्रभागा नदी भी कहा जाता है, हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में तांदी के पास चंद्र और भागा नदियों के संगम से बनती है। चंद्र और भागा नदियां बारालाचा दर्रे के विपरीत दिशाओं से निकलती हैं। बारालाचा दर्रे की ऊंचाई 4891 मीटर है और तांदी में इन नदियों का संगम 2286 मीटर की ऊंचाई पर होता है।