Q. चालीसा अकाल निम्नलिखित में से किस वर्ष में पड़ा था? Answer:
1783–84
Notes: चालीसा अकाल 1783–84 में भारतीय उपमहाद्वीप में आया था। यह 1780 में शुरू हुए असामान्य एल नीनो प्रभावों के कारण हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में सूखा पड़ा। 1782–84 के दौरान 11 मिलियन से अधिक लोगों की मृत्यु हुई हो सकती है।