गांधी सागर बांध चंबल नदी पर बना है और मध्य प्रदेश के मंदसौर व नीमच जिलों में स्थित है। यह एक ग्रेविटी बांध है, जिसकी ऊंचाई 62.17 मीटर है और इसकी कुल जल भंडारण क्षमता 7.322 अरब घन मीटर है। इसका जलग्रहण क्षेत्र 22,584 वर्ग किलोमीटर में फैला है। बांध के तल पर 115 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना है, जिसमें 23 मेगावाट के पांच उत्पादन इकाइयां सालाना लगभग 564 गीगावाट-घंटा ऊर्जा उत्पन्न करती हैं। इसका जलाशय क्षेत्र भारत में हीराकुंड जलाशय के बाद दूसरा सबसे बड़ा है और यह सालभर बड़ी संख्या में प्रवासी व स्थायी पक्षियों को आकर्षित करता है।
This Question is Also Available in:
English