Q. गहरे केंद्रीय अवसाद को घेरने वाले निम्न द्वीप कौन से हैं? Answer:
एटोल
Notes: एटोल गहरे केंद्रीय अवसाद को घेरने वाले निम्न द्वीप होते हैं। ये वृत्ताकार द्वीप होते हैं जो प्रवाल भित्तियों से बने होते हैं और लगभग 160 फीट गहरे जल निकाय जिसे लैगून कहते हैं, को घेरे रहते हैं।