अब भारतीय यात्री कतर में UPI ऐप्स से खरीदारी कर सकते हैं, जो UPI अपनाने वाला आठवां देश है। कतर ड्यूटी फ्री ने QR कोड आधारित UPI भुगतान स्वीकारना शुरू किया है। NIPL, कतर नेशनल बैंक और जापानी गेटवे NETSTARS ने चुनिंदा POS टर्मिनलों पर यह सुविधा शुरू की। भूटान, फ्रांस, मॉरीशस, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका और यूएई भी UPI से जुड़े हैं।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी