12 अगस्त 2025 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने 'थायुमानावर तित्तम' योजना शुरू की, जिसके तहत 21.7 लाख से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों तक उनके घर पर राशन पहुंचाया जाएगा। यह योजना 34,809 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से संचालित होगी और शुरुआत में चेन्नई सहित 9 जिलों में पायलट आधार पर लागू की गई है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ