Q. किस देश का अंतरिक्ष यान, किसी दूसरे ग्रह पर एक अलग अंतरिक्ष यान की आवाज़ रिकॉर्ड करने वाला पहला अन्तरिक्ष यान बन गया है?
Answer:
अमेरिका
Notes: पहली बार, नासा के परसेवरांस रोवर (Perseverance rover) ने इन्जेन्यूटी हेलीकॉप्टर के ब्लेड की लो-पिच ध्वनि मंगल ग्रह पर कैप्चर की है। इस हेलीकॉप्टर ने हाल ही में मंगल ग्रह पर अपनी चौथी उड़ान भरी थी।