नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA)
हाल ही में NASA ने "TRACERS" (Tandem Reconnection and Cusp Electrodynamics Reconnaissance Satellites) नामक जुड़वां उपग्रह मिशन लॉन्च किया है। ये उपग्रह कैलिफोर्निया के वैंडनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से SpaceX Falcon 9 रॉकेट द्वारा भेजे गए। इस मिशन का उद्देश्य पृथ्वी की चुंबकीय ढाल में होने वाली मैग्नेटिक रिकनेक्शन प्रक्रिया का अध्ययन करना है, जो सूर्य से आने वाली सौर हवा के कारण होती है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ