Q. किशनगंगा परियोजना भारत और _____ के बीच विवाद का प्रमुख कारण है: Answer:
पाकिस्तान
Notes: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में स्थित किशनगंगा जलविद्युत संयंत्र भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का विषय है। पाकिस्तान ने किशनगंगा नदी (जिसे पाकिस्तान में नीलम नदी कहा जाता है) के जल प्रवाह पर प्रभाव को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके कारण अक्टूबर 2011 में हेग के स्थायी मध्यस्थता न्यायालय ने इसके निर्माण को अस्थायी रूप से रोक दिया था।