हाल ही में तमिलनाडु के एल.आर. श्रीहरि भारत के 86वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने हैं। उन्होंने मई 2023 में दुबई ओपन में 2500 एलो रेटिंग का जरूरी आंकड़ा पार किया। अगस्त 2023 में उन्होंने सिक्सडेज़ बुडापेस्ट ग्रैंडमास्टर राउंड-रॉबिन में पहला ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया और दूसरा नॉर्म 2023 कतर मास्टर्स में मिला। लगभग एक साल और नौ टूर्नामेंट्स के बाद उन्होंने अबू धाबी के अल ऐन में चल रही एशियन इंडिविजुअल चैंपियनशिप में तीसरा और अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म पूरा किया।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी