रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)
हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने एडवांस्ड टोअड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) परियोजना को "उदाहरणीय मिशन मोड सफलता" बताया। स्वदेशी ATAGS भारतीय सेना में पुराने और छोटे कैलिबर की तोपों की जगह लेगा। यह बड़ी कैलिबर की तोप है, जो भविष्य की लॉन्ग रेंज गाइडेड म्यूनिशन (LRGM) को सटीकता के साथ दूर तक मार सकती है। इसे पुणे स्थित ARDE लैब ने DRDO के तहत विकसित किया है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ