वार्षिक संयुक्त अभ्यास Ex Siam Bharat 2025, 8 से 11 सितंबर तक थाईलैंड के पटाया में आयोजित किया गया। इसमें भारतीय वायुसेना और रॉयल थाई वायुसेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) पर फोकस किया। दोनों देशों की सेनाओं ने ज्ञान और तकनीक साझा की, जिससे आपसी तालमेल और रणनीतिक संबंध मजबूत हुए।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ