एक्सरसाइज डेजर्ट हंट 2025 का आयोजन 24 से 28 फरवरी 2025 तक एयर फोर्स स्टेशन जोधपुर, राजस्थान में हुआ। यह भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित त्रि-सेवा विशेष बलों का अभ्यास है। इसमें भारतीय सेना के पैरा (एसएफ), नौसेना के मरीन कमांडो और वायुसेना के गरुड़ (एसएफ) ने भाग लिया। अभ्यास का उद्देश्य विशेष बलों के बीच अंतरसंचालन, समन्वय और तालमेल को मजबूत करना था। इसमें एयरबोर्न इंसर्शन, सटीक हमले, बंधक बचाव, आतंकवाद विरोधी अभियान, कॉम्बैट फ्री फॉल और शहरी युद्ध जैसे अभ्यास शामिल थे।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ