इंटरनेशनल पर्पल फेस्टिवल 2025 के तीसरे संस्करण का उद्घाटन गोवा में हुआ। यह भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय और समावेशी फेस्टिवल है, जो दिव्यांगजनों (PwDs) को समर्पित है। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाना, उनकी सशक्तिकरण और समावेशिता को बढ़ावा देना है। यह आयोजन समावेशी विकास का उदाहरण पेश करता है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ