Promise to Children
आईसीसी और यूनिसेफ ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के दौरान 'Promise to Children' डिजिटल अभियान शुरू किया। इसका उद्देश्य बच्चों को समान अवसर दिलाना है, खासकर कमजोर वर्ग के लिए। अभियान शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छ पानी, सैनिटेशन और हिंसा से सुरक्षा जैसे बच्चों के अधिकारों पर केंद्रित है। भारत और श्रीलंका मिलकर इस टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहे हैं।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ