Q. अशोक ने किस शिलालेख में "प्रत्येक मानव मेरा पुत्र है..." का उल्लेख किया है? Answer:
प्रमुख शिलालेख 5
Notes: प्रमुख शिलालेख 5 में अशोक ने "प्रत्येक मानव मेरा पुत्र है" का उल्लेख किया है। उन्हें दासों की नीति को लेकर चिंता थी। इस शिलालेख में उनके शासन के बारहवें वर्ष में पहली बार धम्म-महामात्र की नियुक्ति का भी जिक्र है।