Q. अरबों ने मुल्तान को _____ के रूप में नामित किया था: Answer:
सोने का शहर
Notes: 'जवाहर-अल-बहूर' (प्रसिद्ध अरबी इतिहास) के लेखक ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि मध्यकाल में मुल्तान को सोने का घर कहा जाता था। यहां तक कि इब्न खुर्दादबह ने भी अपनी पुस्तक 'द बुक ऑफ रोड्स एंड किंगडम्स' में मुल्तान को सोने का शहर बताया है।