Q. अमरकंटक पठार से निकलने वाली दो प्रमुख नदियाँ कौन सी हैं जो अलग-अलग दिशाओं में बहती हैं? Answer:
नर्मदा और सोन
Notes: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक वह स्थान है जहाँ नर्मदा, सोन और जोहिला नदियाँ उत्पन्न होती हैं। नर्मदा का स्रोत अमरकंटक पठार पर स्थित एक छोटा जलाशय है जिसे नर्मदा कुंड कहा जाता है। सोन नदी नर्मदा के उद्गम स्थल के ठीक पूर्व में उत्पन्न होती है और उत्तर-पश्चिम दिशा में मध्य प्रदेश से होकर बहती है।