अजीविक संगठित समूहों में रहने वाले तपस्वी भिक्षु थे
अजीविक जातिगत भेदभाव का पालन करते थे
नीचे दिए गए कोड से सही विकल्प चुनें: Answer:
केवल 1 और 2
Notes: अजीविक संप्रदाय की स्थापना मख्खलि गोसाल ने की थी। अजीविक वस्त्र नहीं पहनते थे। वे संगठित समूहों में रहने वाले तपस्वी भिक्षु थे। वे जातिगत भेदभाव नहीं करते थे और सभी वर्गों के लोग उनके साथ जुड़ते थे।