मोल्दोवा अगस्त 2025 में इंटरनेशनल सोलर अलायंस (ISA) का 107वाँ सदस्य बना। ISA एक वैश्विक पहल है, जिसे 2015 में भारत और फ्रांस ने पेरिस में COP21 के दौरान शुरू किया था। मोल्दोवा ने नई दिल्ली में अपना अनुमोदन पत्र सौंपा। ISA का उद्देश्य 2030 तक सौर निवेश बढ़ाना और तकनीक व वित्त की लागत कम करना है। यह कृषि, स्वास्थ्य, परिवहन और ऊर्जा क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देता है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी