भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 10वां राष्ट्रीय स्तर का प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (NATPOLREX-X) 5-6 अक्टूबर 2025 को चेन्नई, तमिलनाडु के तट पर सफलतापूर्वक आयोजित किया। इसमें 27वीं राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा योजना (NOSDCP) की बैठक भी हुई। इसमें केंद्र सरकार, तटीय राज्य, प्रमुख बंदरगाह, तेल एजेंसियां और समुद्री संगठन शामिल हुए। अभ्यास ने समुद्री तेल रिसाव से निपटने की भारत की तैयारी और समन्वय को परखा।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ