भारत ने हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में आठ स्थान की छलांग लगाकर 77वीं रैंक हासिल की है, जो 2024 में 85वीं थी। अब भारतीय पासपोर्ट धारकों को 59 देशों में वीज़ा-फ्री एंट्री मिलती है, जिसमें फिलीपींस और श्रीलंका नए जुड़े हैं। यह रैंकिंग वीज़ा-फ्री यात्रा वाले देशों की संख्या पर आधारित है। सिंगापुर 193 देशों के साथ शीर्ष पर है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ