सवालकोट परियोजना जम्मू और कश्मीर के रामबन और उधमपुर जिलों में चिनाब नदी पर स्थित है। यह 1,865 मेगावाट की रन-ऑफ-द-रिवर जलविद्युत परियोजना है, जिसे NHPC विकसित कर रहा है। इसका उद्देश्य क्षेत्र में खासकर सर्दियों में बिजली की उपलब्धता बढ़ाना और बिजली की कमी को कम करना है। यह परियोजना भारत की जलविद्युत रणनीति में अहम भूमिका निभा रही है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी