Q. शब्द 'डेमोक्रेसी' किस भाषा से लिया गया है? Answer:
यूनानी
Notes: 'डेमोक्रेसी' शब्द यूनानी भाषा के 'डेमोक्रेटिया' शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है 'जनता का शासन'। यह 'डेमोस' (जनता) और 'क्राटोस' (शक्ति या शासन) से मिलकर बना है। 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व में इसे यूनानी नगर-राज्यों, विशेष रूप से एथेंस में प्रचलित राजनीतिक प्रणाली के लिए प्रयोग किया गया था।