Q. विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) 2023 की थीम क्या है?
Answer: I love Sparrows
Notes: राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (National Zoological Park) ने 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया। इस वर्ष की थीम "I love Sparrows" है। इसे गौरैया के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नामित किया गया है, क्योंकि दुनिया भर में गौरैया की संख्या घट रही है। इस दिन का पहला स्मरणोत्सव 2010 में हुआ था।