Q. रानीगंज कोयला क्षेत्र, जहाँ ईस्ट इंडिया कंपनी ने सबसे पहले कोयला खनन शुरू किया गया था, किस राज्य में स्थित है?
Answer: पश्चिम बंगाल
Notes: ईस्ट इंडिया कंपनी ने पश्चिम बंगाल के दामोदर नदी के पश्चिमी तट पर रानीगंज कोयला क्षेत्र का दोहन किया, जिससे भारत में 1774 में कोयला खनन शुरू हुआ। हर साल कोयला खनन क्षेत्र में काम करने वाले खनिकों के साथ एकजुटता के साथ कोयला खनन दिवस (Coal Miners Day) 4 मई को मनाया जाता है।