उदयपुर को 9 सितंबर 2025 को रामसर कन्वेंशन द्वारा प्रतिष्ठित वेटलैंड सिटी मान्यता दी गई। यह सम्मान पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार और वेटलैंड सिटी मान्यता समारोह में घोषित किया गया। उदयपुर को इस टैग के लिए सामुदायिक भागीदारी, मजबूत संरक्षण प्रयासों और शहरी नियोजन में वेटलैंड्स के समावेश के कारण चुना गया।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ