नमो ड्रोन दीदी योजना
हाल ही में सरकार ने 'नमो ड्रोन दीदी' को केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में मंजूरी दी है, जिसके तहत 2023-24 से 2025-26 तक महिला SHGs को 15,000 ड्रोन दिए जाएंगे। ₹1261 करोड़ के बजट वाली इस योजना का उद्देश्य कृषि में तकनीक को बढ़ावा देना, पैदावार बढ़ाना और SHGs को ड्रोन सेवा प्रदाता बनाकर उनकी आय और सशक्तिकरण को बढ़ाना है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ