रानी दुर्गावती श्री-अन्न प्रोत्साहन योजना
मध्य प्रदेश कैबिनेट ने पहली बार रानी दुर्गावती श्री-अन्न प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों से कोदो और कुटकी की खरीद का फैसला किया है। यह खरीद जबलपुर, कटनी, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिलों में होगी। खरीफ 2025 के लिए 30,000 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य है। किसानों को ₹1,000 प्रति क्विंटल प्रोत्साहन डीबीटी से मिलेगा।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ